23 साल की महिला फोटो पत्रकार के साथ सामुहिक दुष्कर्म

महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म
महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म
मुंबई. भले ही टेलीविजन चैनलों पर बलात्कार जैसी घटनाओं की लगातार कवरेज हुई हो, लेकिन उसका कोई असर समाज पर नहीं दिखता. असर की तो बात छोड़िये, अब खबरनवीस भी दरिंदों के निशाने पर हैं. कल मुंबई में ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना घटी जब 23 साल की एक महिला फोटो पत्रकार के साथ पांच दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस महिला की उम्र 23 साल है और ये एक अंग्रेजी पत्रिका में इंटर्न के तौर पर काम कर रही थीं. पुलिस के अनुसार ये महिला मुंबई की चॉल पर कहानी बनाने के लिए गई हुई थी जब ये वारदात हुई.

पांचों लड़कों ने पहले तो पीड़िता के दोस्त को रस्सी से बांध दिया और उसकी पिटाई की, इसके बाद लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. वारदात के बाद पीड़ित लड़की खुद ही मिल कम्पाउंड से बाहर आई और अपने एक दोस्त के साथ अस्पताल पहुंची.

मुंबई के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह के मुताबिक, ‘महिला एक पुरुष मित्र के साथ जिस जगह तस्वीरें लेने गई थी वो एक सुनसान इलाका था और दो व्यक्ति उनके पीछे चल रहे थे. उसके बाद एक और व्यक्ति वहाँ आया और सभी ने महिला के साथ बलात्कार किया.’

लड़की को जसलोक अस्पताल भेजा गया है. वहां मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक युवती को अंदरूनी तौर पर काफी चोट आई है.’

मुंबई के पत्रकार विजय यादव इस घटना पर अफ़सोस जताते हुए एफी पर टिप्पणी करते है, ‘ अब मुंबई भी सुरक्षित नहीं रही। कल रात मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में एक महिला फोटो जर्नलिस्ट के साथ हुए गैंग रेप ने मीडिया जगत ही नहीं बल्कि पुरे शहर को झकझोर के रख दिया है. यह बड़े दुःख व शर्मिंदगी की घटना है. हम सभी पत्रकार उस पीड़ित लड़की के साथ है। पीडिता के साथ पूरा न्याय हो। मुंबई के पुलिस कमिश्नर डा. सत्यपाल सिंह काफी सुलझे हुए अधिकारी है. उम्मीद करते है की जल्द ही सभी आरोपी धरे जायेंगे और उनपर इतना सख्त मामला दर्ज होना चाहिए की भविष्य में कोई दरिंदा ऐसी हरकत नहीं कर सके। मुंबई में मीडिया के आलावा दुसरे क्षेत्रो में भी महिलाये नाईट ड्यूटी करती है. ऐसे में उनका समाज और व्यवस्था से भरोसा उठ जायेगा.’

पुलिस ने पीड़ित लड़की के दोस्त का बयान दर्ज कर लिया है और पांचों आरोपियों के स्केच तैयार कर लिए हैं। तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने इलाके से 20 लोगों को हिरासत में लिया है,जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे। पीड़ित के दोस्त ने पुलिस को बताया है कि दो आरोपी एक दूसरे को रूपेश और साजिद कहकर पुकार रहे थे. इस मामले को महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने गंभीर बताते हुए कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

पहचानिये – ये हैं दरिंदे

पुलिस द्वारा आरोपियों का जारी स्केच
पुलिस द्वारा आरोपियों का जारी स्केच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.