मुंबई प्रेस क्लब में 26 को होंगे चुनाव

अज्ञात कुमार

मुंबई – मुंबई प्रेस क्लब के चुनाव 26 जुलाई शनिवार को हो रहे हैं। इस बार के चुनावों में तथाकथित और पिछले 11 सालो से एकछत्र राज करने वाले गुरबीर सिंह पैनल का गुलाल उड़ रहा है। अतिथि देवो भव कहने वाली हमारी भारतीय संस्कृति में गुरबीर के कार्यकाल में प्रेस क्लब टोल नाका बन चुका है । यहाँ मेंबर के साथ आने वाले लोगों से प्रति व्यक्ति 50 रुपए गेस्ट फ़ीस ली जाती है। खाने के दाम तो बढे ही ऊपर से टैक्स बोनस में है । प्रेस क्लब में पत्रकारों से ज्यादा कॉर्पोरेट मेंबर्स का पक्का ठीहा बन गया है। ये मेंबर्स अपना स्थाई अड्डा समझ कर दिल फेंक कर जाम से जाम छलकाते हैं। पत्रकारों के बैठने की जगह हो या न हो इन मेंबर्स के ठेंगे से है।

कॉर्पोरेट लॉबी को लाल कॉर्पेट बिछाने वाले गुरबीर जी के आशीर्वाद से ही यह सब एक दशक से चल रहा है। इन तमाम अव्यव्थाओं के चलते इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर चेयरमैन के पद पर ABP न्यूज के मयूर परीख को मैदान में उतार दिया है। मयूर पारिख पिछले कई सालों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी गहरी पैठ बना चुके हैं। पारिख यहां पर गुरबीर सिंह को कड्डी टक्कर देते नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही साथ सहारा समय के वरिष्ठ संवाददाता अखिलेश तिवारी के साफ़ सुथरी छवि और तगड़े जनसंपर्क के बदलाव से जीत साफ़ होती नज़र आ रहा है। उपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय नंदकिशोर मैदान में हैं। प्रबंध समिति में अखिलेश तिवारी भी मैदान में कमर कस चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.